जम्मू ( जम्मू-कश्मीर ) – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के बयान को लेकर जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि अमित शाह पूरे देश के गृहमंत्री हैं और अगर उन्होंने कुछ कहा होगा तो किसी रिपोर्ट के आधार पर कहा होगा लेकिन उन्होंने देश की संसद में जम्मू-कश्मीर की जनता से वादा किया था वो जल्द ही जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करेंगे और यहां के लोगों का रोजगार को बचाने के लिए राज्य को स्पेशल स्टेट का दर्जा देंगे, ये उम्मीद हम कर रहे हैं। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जम्मू के लोग देख रहे हैं कि बीजेपी के लोग विधानसभा में क्या कर रहे हैं। बीजेपी के लोग विधानसभा में मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं। डेली वेजर्स के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि उन लोगों में कुछ लोग बीजेपी के दिशा-निर्देश पर काम कर रहे हैं। सरकार ने डेली वेजर्स के लिए कमेटी बनाई है लेकिन जिन लोगों को सियासत करनी है वो लोग नौकरी छोड़कर सियासत में आएं।
#JAMMU #KASHMIR #SURINDERKUMARCHOUDHARY #BJP #NC #STATEHOOD